Saturday, July 27, 2024

खास स्कीम का झांसा देकर की महिला से ठगी

भिलाई : न्यूज़ 36 : एक खास स्कीम में रुपए निवेश करने पर दोगुनी राशि देने का झांसा देकर शातिरों ने वैशाली नगर निवासी एक महिला से 2 लाख13हजार ₹10 की ठगी कर ली ।आरोपियों ने अलग-अलग कारण बता कर विभिन्न किस्तों में ठगी की। घटना की शिकायत पर वैशाली नगर पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि जैन श्वेतांबर मंदिर के पास अंबेडकर वार्ड वैशाली नगर निवासी शिकायतकर्ता ममता जैन ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है । पीड़िता के मोबाइल पर टेलीग्राम पर एक मैसेज आया था जिस पर आरोपियों ने एक विशेष स्कीम में रुपए निवेश करने पर दोगुना राशि लौटाने की बात कही थी । आरोपियों की बात में आकर पीड़िता ने आरोपियों द्वारा भेजे यूपीआई कोड पर पहले 5000 भेजें इसके बाद आरोपियों ने कहा कि उसे 15000 मिलेंगे। लेकिन यदि वह फाइल चार्ज के तौर पर 8,999 रुपए दे देती हैं, तो उसे ₹50,996 मिलेंगे। पीड़िता ने वह रुपए दिये तो आरोपियों ने फिर से रिटर्न चार्जेस के नाम पर 15999 रुपए जमा करने के लिए बोला और यह राशि जमा करने पर 114,992 रुपए तुरंत देने की बात कही। पीड़िता ने फिर से आरोपियों पर भरोसा कर रुपए भेज दिए। इसके बाद आरोपियों ने जीएसटी के नाम पर 24,999 जमा करने के लिए बोला और कहा कि जीएसटी जमा करने पर ही रुपए मिलेंगे । पहले ही रुपए देकर फंस चुकी पीड़िताने रुपयों की व्यवस्था कर जीएसटी भी भर दिया । इसके बाद आरोपियों ने पेंडिंग चार्ज के तौर पर 16,555 रुपए मांगे और बोला कि यह रुपए देने पर ही उसे 3,27,188 रुपए आएंगे पीड़िता ने फिर से रुपए भेजे तो आरोपियों ने कमीशन चार्ज के तौर पर कुल राशि का 10% मांगा और रुपए मिलने के पहले 5% राशि जमा करने के लिए बोला। इस पर पीड़िता ने कमिशन चार्ज के नाम पर 15,000 ₹30 जमा कर दिए । कमीशन चार्ज लेने के बाद आरोपियों ने जॉइनिंग कंप्लीट करने के लिए टोकन चार्ज के नाम पर 19,999 मांगे। इस बार भी पीड़िता ने रुपए जमा कर दिए तो आरोपियों ने नया झांसा दिया और बोला कि रुपए जमा करने में देर किया गया है, इसलिए 9999 का फाइन भरना पड़ेगा। इस तरह अलग-अलग बहाने से रुपए मांगे जाने पर पीड़िता को संदेह हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गई है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news