Saturday, July 27, 2024

गर्ल्स कॉलेज में ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केन्द्र प्रारंभ

पार्लर का शुभारंभ विश्व सौंदर्य प्रतियोगिता में तीन पुरस्कार विजेता जूही व्यास के द्वारा किया गया

दुर्ग :न्यूज़ 36 : शासकीय डा.वा.वा.पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कौशल विकास की दिशामें इन्क्यूबेशन सेंटर में ‘ब्यूटी पार्लर’’ प्रशिक्षण हेतु स्थायी पार्लर प्रारंभ किया गया है।पार्लर का शुभारंभ विश्व सौंदर्य प्रतियोगिता में तीन पुरस्कार विजेता जूही व्यास के द्वारा किया गया।प्रभारी प्राध्यापक डा.रेशमा लाकेश ने बताया कि आज के समय में ब्यूटीशीयन की मांग शीर्ष पर है। क्योंकि शादी, पार्टी या कोई भी पारिवारिक समारोह हो ब्यूटिशीयन की आवश्यकता होती है। ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय भी स्वरोजगार के क्षेत्र में काफी विकसित हुआ है। इस दिशा में महाविद्यालय में ब्यूटी पार्लर का नियमित रूप से प्रशिक्षण देने पार्लर की सारी सुविधाएँ उपलब्ध करायी गयी है। जिसमें छात्राएँ स्किन केयर, मेकअप, हेयर स्टाईल, नेल केयर,फेशियल, पेडीक्योर, हेयरकट आदि का प्रशिक्षण विशेषज्ञों से प्राप्त करेंगी। डा.रेशमा लाकेश ने बताया कि यह पहला महाविद्यालय है, जहाँ सर्वसुविधायुक्त पार्लर प्रशिक्षण का केन्द्र प्रारंभ हुआ है। इसमें 15 दिन एवं एक-एक माह के प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे, तथा एक्सपर्ट के द्वारा ब्यूटी टिप्स पर आधारित कार्यक्रम भी रखे जाएंगे। उन्होनें बताया कि शहर की बहुत सी ब्यूटीशीयन इस कार्य में सहयोग एव मार्गदर्शन दे रही है जो प्रसंशनीय है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डा.सुशील चन्द्र तिवारी ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए स्वरोजगार की दिशा में छात्राओं को प्रेरित करने का अच्छा प्रयास बताया है। उन्होनें फैशन डिजाइनिंग के वैल्यूएडेड कोर्स की भी सराहना की है।महाविद्यालय के गृहविज्ञान विभाग के प्राध्यापको एवं शोधार्थियों के द्वारा भी सतत रूप से कौशल विकास के लिए प्रयास किए जा रहे है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news