साजा (अभिषेक): न्यूज़ 36 : ब्लाक के हाईस्कूल परसबोड में सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरण किया गया। जिसमें शाला विकास एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष छत्रपाल वर्मा ने स्कूल के 33 छात्राओं को सायकल का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में छत्रपाल वर्मा अध्यक्ष शाला विकास एवं प्रबंधन समिति, छेदी साहू सदस्य, भीखू दास वैष्णव, शाला प्राचार्य ईश्वर साहू एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
