साजा (अभिषेक) : न्यूज़ 36 : स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान की एक कड़ी में नगर पंचायत साजा में विशेष अभियान चलाकर वार्ड क्रमांक 15 स्थित शहर के धरोहर कईहा तालाब का साफ – सफाई किया गया जिसमें नगर के उपाध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा लाल शौर्यजीत सिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी
बसंत कुमार लोन्हारे पार्षदगण आशीष वर्मा , दुर्गा गोयल, गोपाल वर्मा,
जनार्दन सिंह ठाकुर, श्रीमति जमुना जायसवाल , एवं लालशौर्यजीत सिंह ,प्रकाश सिन्हा, नगर पंचायत के कर्मचारी, भारत भूषण ठाकुर,ठूबलु राम सिन्हा,केशव साहू, चंद्रप्रकाश वर्मा, शुभम टिकरिया,भूपेश सिन्हा,दुकलू वर्मा, रामकुमार सोनी, लच्छु कुर्रे, सुंदर सिन्हा,राजेश यादव, नंदकुमार यादव, सुरेश साहू, प्रकाश गोयल, बंटी श्रवण,अनिता श्रवण,सिमरन श्रवण,सभी स्वच्छता दीदी व नगर के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे सभी के सहयोग से कईहा तालाब का सफाई कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया , साथ ही उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि , नगर पंचायत के कर्मचारी एवं नगर के लोगों ने स्वच्छता शपथ लिया जिसमें स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने व सफाई में आम नागरिकों की भूमिका को बताते हुए प्रति वर्ष 100 घंटे के हिसाब से सप्ताह में 2 घण्टे नगर के सफाई के लिए श्रम दान करने कहा गया नगर की सफाई के लिए यह एक महत्वपूर्ण योगदान है जिसमें सभी को अपना सहयोग देना चाहिए व स्वच्छता के लिए प्रति सप्ताह केवल 2 घंटे श्रम दान देना चाहिए जिससे नगर की सुंदरता व सफाई बनी रहे।
आप की राय
[yop_poll id="1"]