रायपुर : 15 साल के लंबे अंतराल बाद 71 विधायकों के बहुमत के साथ सरकार बनाने के बाद सीएम भूपेश बघेल और उनका मंत्रिमंडल 4 साल पूरा करने जा रहा है। इस मौके पर सरकार उत्सव मनाने की तैयारी कर रही है। सरकार 17 दिसम्बर को पूरे कर रही है। उस दिन गौरव दिवस मनाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है।
गौरव दिवस में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को आमंत्रित किए जाने की जानकारी मिल रही है। इस मौके पर राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के सीएम भी बुलाए जा सकते हैं। गौरव दिवस में कई कार्यक्रम होंगे। महिला स्व सहायता समूह,, गोठान समिति और किसान को जश्न में शामिल करने की तैयारी की जा रही है।