रायपुर : छत्तीसगढ़ में पेट्रोलिंग ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल के चलते पेट्रोल डीजल की आपूर्ति प्रभावित हुई है. जिसका असर यहां छुई खदान में भी दिख रहा है. नगर में दो पेट्रोल पंप है हिंदुस्तान पैट्रोलियम भारत पैट्रोलियम. भारत पेट्रोलियम के पंप में स्टॉक नहीं है, वहीं हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप में पेट्रोल की उपलब्धता है, पर अकेले आपूर्ति करने की वजह से यहां भी पेट्रोल की सप्लाई प्रभावित हुई है. यहां भी वाहन चालकों की लंबी कतार लग रही है. परन्तु पेट्रोल नहीं मिलने की स्थिति में वाहन चालकों को भटकना पड़ रहा है. कहां जा रहा कि शाम तक पेट्रोल की व्यवस्था हो जाएगी. लोगों को फिर से पेट्रोल मिलने लग जाएगा. |
छत्तीसगढ़ में एक लंबे समय से पेट्रोलिंग ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल चल रही है. हड़ताल के चलते पेट्रोल डीजल की आपूर्ति प्रभावित हुई है. नगर में एचपी एवं भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप है. जानकारी के अनुसार भारत पेट्रोलियम के पंप में अभी पेट्रोल- डीजल स्टॉक नहीं है. खैरागढ़ रोड स्थित हिंदुस्तान पैट्रोलियम पंप में स्टॉक खत्म होने से यहां भी वाहन चालको को भटकना पड़ रहा है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम में कार्य करें वर्करों का कहना है कि शाम तक इसकी पूर्ति हो जाएगी, और लोगों को, वाहन चालकों को, फिर से पेट्रोल-डीजल मिलने लग जाएगा.लोगों की परेशानी दूर हो जयेगी।