Bhilai :भिलाई नगर थाना क्षेत्र में आरक्षक के गले पर आरोपी ने कटर से वार कर दिया। इस आरक्षक की गलती बस इतनी सी थी कि उसने बदमाशों को शराब पीने से मना किया था। इस मामले में शिकायत के बाद भिलाई नगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक आरक्षक विपिन सिंह रविवार की शाम 5 बजे देखा कि उसके सेक्टर 6 स्थित निवास के समीप स्थित नाला के पास मैदान में कुछ लड़के बैठ कर शराब पी रहे हैं। विपिन ने पास जाकर उन्हें मना किया तो अनिल पंडित नाम के युवक ने उससे गाली गलौच करते हुए हाथ में पकड़े कटर से आरक्षक गले पर वार कर दिया। हमने से आरक्षक विपिन के गले के पास चोट आई है। हमला कर आरोपी वहां से भाग निकले हैं।
घायल आरक्षक को तुरंत उपचारार्थ अस्पताल ले जाया गया है। जिस धारदार हथियार से वार किया गया वह आरक्षक के गरदन से कुछ ऊपर लगा वरना यह वार खतरनाक हो सकता था। इस मामले में शिकायत के बाद भिलाई नगर पुलिस ने अनिल पंडित के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।