Thursday, November 13, 2025

ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत

दुर्ग : न्यूज 36 : सिकोला भाटा रेलवे फाटक के पास ट्रेन से कटे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मोहन नगर पुलिस को मिला । मोहन नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी में रख दिया है ,और जांच में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक 30 अक्टूबर को सूचना मिली कि अज्ञात पुरुष लगभग 45 वर्ष प्रेम नगर की सिकोला भाटा रेलवे फाटक के पास डाउन लाइन पर ट्रेन से कटकर क्षत विक्षत हालत में पड़ी हुई है और उसकी मृत्यु हो चुकी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी में रख दिया है और उसके परिजनों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति का रंग सांवला, चेहरा लंबा ,घुंघराले बाल है। उसने जैकेट एवं पीले रंग का फुल टीशर्ट, काले रंग का पेंट पहना हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news