Friday, November 28, 2025

जामुल गोलीकांड के दो शुटर झारखंड से गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त बाईक, पिस्टल व कारतूस बरामद

अब तक 09 आरोपी गिरफ्तार,

भिलाई : न्यूज़ 36 : दिनांक 14 नवम्बर की शाम करीब 6:30 बजे घासीदास नगर जामुल में विकास प्रजापति पिता इंद्रजीत प्रजापति, 26 वर्ष निवासी केम्प 02 भिलाई पर फायरिंग कर हत्या का प्रयास किया गया था। थाना जामुल में अपराध धारा 109 (1) बीएनएस कायम कर 07 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।

Oplus_16908288

,आरोपी करण पिता विलोचन साव द्वारा घटना कारित करने झारखंड से भाड़े के शुटरों को बुलाकर अपने गोदाम में रुकवाया गया था । झारखंड के झींग नगर एवं जगन्नाथपुर (रांची) के आरोपी राजेश 29 वर्ष निवासी झींगनगर हटिया, थाना बिहार सरिफ तथा बबलू उर्फ बडका 27 वर्ष जगन्नापुर, न्यू कॉलोनी रांची झारखंड को गिरफ्तार किया गया है।राजेश आरोपी करण साव का ममेरा भाई है जो रेल्वे व अन्य प्रतियोगी परीक्षा देने भिलाई आता जाता था। करण साव ने अपने चचेरे भाई शिवम की हत्या का बदला लेने के लिए राजेश की मदद लिया, राजेश साव ने बबलू उर्फ बडका व अन्य दो को हत्या करने का जिम्मा दिया।करण साव ने आरोपियों को पिस्टल, गोलियों की व्यवस्था करने के लिए 55 हजार रुपये उपलब्ध कराया था। दिनांक 14 नवम्बर को गोली कांड के बाद आरोपियों ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल व गोलियां करण साव को लाकर दिया और घटना करने के बाद बताया। तत्पश्चात आरोपीगण करण साव द्वारा उपलब्ध करायी गयी हीरो पैशन बाईक सीजी 07 ए.पी. 1013 में रायपुर की ओर भाग गए। बाईक भिलाई 03 बाजार के किनारे खडी कर आटो से रायपुर बस स्टैंड चले गए थे। आरोपियों की निशानदेही पर करण साव से घटना में प्रयुक्त पिस्टल तथा कारतूस (7.65) एवं आरोपी बबलू से कारतूस तथा बाईक हीरो पैशन जप्त किया गया है। प्रकरण में आज दिनांक 21नवम्बर को आरोपी राजेश 29 वर्ष निवासी झींगनगर हटिया, थाना बिहार सरिफ तथा बबलू उर्फ बडका 27 वर्ष जगन्नापुर, न्यू कॉलोनी रांची झारखंड को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया गया है अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम पता : 1. राजेश 29 वर्ष निवासी झींगनगर हटिया, थाना बिहार सरिफ, 2. बबलू उर्फ बडका 27 वर्ष जगन्नाथपुर, न्यू कॉलोनी रांची झारखंड

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news