Sunday, January 26, 2025

मोटरसाइकिल सवार 3 युवक मोबाइल छीनकर हुए फरार

दुर्ग : न्यूज़ 36 : स्मृति नगर से एक्टिवा वाहन पर सवार होकर दुर्ग रेलवे स्टेशन जा रही पीड़िता के हाथ से मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात आरोपियों ने मोबाइल छीना और तेजी से फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 304 (2) के तहत अपराध दर्ज का जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक ग्रीन वैली चौकी स्मृति नगर निवासी मेघा पेठे एलएलबी की पढ़ाई कर रही है। 26 अगस्त की रात को वह अपने दोस्त रवि लालवानी निवासी सिंधी कॉलोनी के साथ उसके एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी 07 बीएफ 5483 से स्मृति नगर भिलाई से रेलवे स्टेशन दुर्ग 26 अगस्त की देर रात को जा रही थी। वह एक्टिवा में पीछे बैठी हुई थी और रवि लालवानी गाड़ी चला रहा था। सर्किट हाउस दुर्ग के पीछे सैनिक कल्याण ऑफिस के आगे जब वह पहुंचे उसी समय पीछे से एक मोटरसाइकिल में सवार तीन अज्ञात आरोपी तेजी से आए और उन्हें रुकने के लिए बोले। जैसे ही रवि ने गाड़ी रोका तो तीनों ही मोटरसाइकिल सवार आरोपी उतरकर इनके पास आए और पीड़िता के हाथ में रखा पुराना रियलमी मोबाइल को झपट्टा मार कर छीन लिया। इसके बाद तीनों तेजी से फरार हो गए। मोबाइल की कीमत 10,000 रुपए आंकी गई है, वहीं मोबाइल के पीछे लगे कव्हर में पीड़िता के 4000 रुपए भी रखे हुए थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news