Friday, July 11, 2025

हत्या मामले में तीन अन्य आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग : न्यूज़ 36 : चंडी मंदिर के पास मठपारा में सोमवार की देर रात को हुई दादू देशमाने की हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है।
7 अक्टूबर की रात लगभग 12:30 बजे आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते चंडी मंदिर के पास कैटरिंग का कार्य करने वाले दादू देशमाने 34 वर्ष को रोक कर उसके साथ मारपीट करते हुए ईंट एवं पत्थर से उसका सिर कुचल दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों अनिल साहू, किशन यादव एवं विशाल देवांगन उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया था वहीं अन्य की तलाश में टीम लगी हुई थी। बुधवार को कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने आरोपी नवनीत उर्फ छोटू, नवीन उर्फ नेहरू ठाकुर तथा एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news