Sunday, January 26, 2025

डॉक्टर के क्लीनिक से मोबाइल की चोरी, अपराध दर्ज

दुर्ग : न्यूज़ 36 : डॉक्टर के क्लिनिक में टेबल पर रखे मोबाइल की अज्ञात चोर ने चोरी कर ली। प्रार्थिया की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305( ए) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि सिंधी कॉलोनी शदानी दरबार के पास दुर्ग निवासी ताइशा गोडवानी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह डॉक्टर है तथा उसके पिता भी डॉक्टर है, जिनका क्लिनिक मोहन नगर रेलवे अंडर ब्रिज रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित है। 27 अगस्त को प्रार्थिया के पिता डॉक्टर एस आर गोडवानी रोज की तरह सुबह 10:00 बजे क्लीनिक गए हुए थे। लगभग 12:00 उन्होंने अपने मोबाइल को टेबल पर रखा था और वह बाथरुम गए हुए थे। जब वह वापस बाथरूम से आए तो देख उनका मोबाइल गायब था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news