Tuesday, December 3, 2024

सुने आवास का ताला तोड़कर जेवरात व रकम की चोरी

दुर्ग : न्यूज़ 36 : घर में ताला लगाकर डोंगरगांव गए परिवार के घर का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपी ने सोने चांदी के जेवरात व रकम की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर जामुल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305, 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक प्रार्थी उपेंद्र मेश्राम मजदूर ठेकेदारी करता है ।24 नवंबर को वह अपने बड़े पिता की मृत्यु हो जाने पर अंतिम संस्कार में शामिल होने ग्राम दर्री डोंगरगांव जिला राजनांदगांव परिवार सहित गया था ।घर में ताला लगा हुआ था। 27 नवंबर की दोपहर को जब वह वापस आया तो देखा घर के सामने के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। कमरे का भी ताला टूटा हुआ है। घर के गुल्लक में रखे नगदी रकम, उसकी पत्नी के पर्स में रखे रुपए ,घर की अलमारी में रखे सोने का मंगलसूत्र, छोटा मंगलसूत्र, लेडिस अंगूठी, आयरिंग, चांदी का करधन आदि की चोरी हो गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news