रायपुर : भाजपा के वरिष्ठ नेता और रायपुर दक्षिण से पार्टी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि अभी तो किसानों के अनेक काम रुके हुए हैं जैसे किसानों में 1 लाख पंप का वितरण करना बाकी है तथा किसानों को ग्रीन हाउस, शेड नेस हाउस, पॉलीहाउस, सोलर पंप मिलने में कठिनाई हो रही है. यह काम कौन करेगा ? फिर भी भूपेश सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है.
उन्होंने चिराग योजना की चर्चा करते हुए कहा कि आज इन योजनाओं का क्या हो रहा है ? और इन अनुदान राशियों का क्या हो रहा है ? इसका कुछ भी अता-पता नहीं चल रहा है.
उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार थी, तब हमने किसानों को सस्ते दामों पर बीज, खाद, उर्वरक, कीटनाशक, मशीनरी, ग्रीन हाउस, पॉलीहाउस, कृषि तकनीक सुविधाएं दी थी तथा इतना ही नहीं मार्केट लिंकेज, ट्रेनिंग, नेटवर्किंग आदि के लिए भी कई योजनाओं की शुरुआत की थी.
हम सभी जानते हैं कि छत्तीसगढ़ के पास कोई समुद्री सीमा नहीं है इसके बावजूद देश में मछली उत्पादन में हमने अपने राज्य को 9 वें स्थान से बढ़ाकर 6 वें स्थान पर पहुंचाया था.हमारे कार्यकाल के वक्त आलू का पैदावार बीज से 6 गुना अधिक तक होता था. अब यह 6 गुना से घट कर तीन गुना में ही सिमट गई है. मसाले की खेती, औषधीय फसलों की खेती, फल-फूल तथा सुगन्धित फसलों के उत्पादन में आई गिरावट पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि व्यावसायिक फसलों को प्रोत्साहित किए बगैर किसानों के जीवन को खुशहाल नहीं किया जा सकता है.