Sunday, January 26, 2025

पेट्रोल पम्प संचालकों की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में हुयी संपन्न

दुर्ग : न्यूज़ 36 : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार 28 अगस्त को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पेट्रोल पंप ऐसोसिऐशन की मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में सभी पेट्रोल पंप संचालकों से पेट्रोल पंप में उपभोक्ताओं को आधारभूत व्यवस्थायें यथा शुद्ध जल, टॉयलेट, निःशुल्क हवा की सुविधा आवश्यक रूप से उपलब्ध कराने एवं धूल प्रदूषण से मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए पेट्रोल पंप से सड़क तक पेवर ब्लाक लगवाने, पर्यावरण सुधार हेतु परिसर में पौधे लगवाने तथा प्रवेश एवं निर्गत मार्ग के मध्य स्थान पर सौंदर्गीकरण के लिए फूलों के सजावटी पौधे लगवाने के लिए निर्देशित किया गया। उपस्थित सभी पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा इस संबंध में सहमति दी गई। बैठक में खाद्य नियंत्रक सी.पी. दीपांकर, आयल कंपनियों के अधिकारी किशोर देवांगन, वैभव लाखे, विभागीय अधिकारी टी.एस.अत्री, श्रीमती वसुधा गुप्ता, एस.के. साहू एवं सभी खाद्य निरीक्षक तथा जिले के पेट्रोल पंप संचालक उपस्थित थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news