Sunday, January 26, 2025

वैशाली नगर विधानसभा मे स्थापित होगा सबसे बड़ा जैतखाम ,बनेगा तीर्थस्थल -रिकेश सेन

भिलाई : न्यूज़ 36 : हाल ही में वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न समाजों को सामुदायिक भवन के लिए 5-5 लाख रूपये दिए जाने की घोषणा के बाद विधायक रिकेश सेन ने सतनामी समाज के लिए एक बड़ा निर्णय लिया है।18 अगस्त को एक पत्रकारवार्ता में रिकेश सेन ने बताया कि वैशाली नगर विधानसभा में बेस लाखों परिवार बाबा घासीदासजी को मानता है और उनके संदेशों को आत्मसात कर उन्हें अपने जीवन में लागू करता रहा है।
विधायक रिकेश कहा कि गुरू घासीदास के मनखे मनखे एक समान के संदेश को हम सभी मानते हैं। दिल्ली के क़ुतुब मीनार से भी बड़ा जैतखांभ गिरौदपुरी धाम में स्थापित है, लेकिन वहां तक अभी भी कई लोग दर्शन को नहीं पहुंच पाते हैं इसीलिए मैंने निर्णय लिया है कि सतनामी समाज गुरूओं और प्रमुखों से जल्द बैठक कर वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में भिलाई का सबसे बड़ा जैतखांभ स्थापित कर उसे तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा ताकि सर्व समाज के लोग यहां आसानी से दर्शन लाभ ले सकें। इस हेतु जमीन‌ भी जल्द ढूंढ़ कर कार्य शुरू किया जाएगा।
विधायक रिकेश सेन ने कहा कि वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में अभी भी सौ से अधिक जैतखांभ स्थापित हैं, उन सभी स्थलों‌ का सौंदर्यीकरण कर पूरे परिसर को और भी बेहतर स्वरूप दिया जाएगा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news