भिलाई : न्यूज़ 36 : दुर्ग के घोरारी गांव (रानीतराई क्षेत्र) में महुआ से अवैध देशी शराब निर्माण के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी संयुक्त कार्रवाई की गई।
इस कार्यवाही में वन विभाग, आबकारी, रेवन्यू के कर्मचारी मौजूद रहे।कार्रवाई के दौरान टीम ने 250 लीटर महुआ शराब और तक़रीबन 5000 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर नष्ट किया।
मौके पर 08 अवैध भट्टियां सक्रिय पाई गईं जिन्हें नष्ट कर दिया गया। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी खेतों के रास्ते फरार हो गए।
आप की राय
[yop_poll id="1"]