भिलाई : न्यूज़ 36 : आधी रात को रवेली डीह से उतई वापस घर आ रहे स्विफ्ट कार सवार युवकों की गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही कार में फंसकर मौत हो गई ।मौके पर पहुंची पुलगांव पुलिस ने युवकों को किसी तरह कार से निकाल कर जिला अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलगांव पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार की सुबह 4:00 बजे ग्राम कोनारी चंदखुरी के बीच यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 04 एम आर 8081 में सवार होकर निलेश कुमार साहू 22 वर्ष पिता सोहनलाल साहू निवासी ग्राम उतई बजरंग पारा थाना उतई तथा योगेश वर्मा 24 वर्ष पिता गोवर्धन वर्मा निवासी वार्ड नंबर 5 उतई ग्राम रवेली डीह से रिश्तेदारों से मिलकर उतई वापस आ रहे थे। कार की रफ्तार अधिक थी। इसी दौरान कार चालक को अचानक झपकी आ गई और स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खड़ी ट्रक के पीछे हिस्से में जा घुसी। इस दुर्घटना में दोनों ही सवार युवक बुरी तरह घायल हो गए थे। काफी मशक्कत के बाद दोनों को पुलिस ने बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया था। जानकारी के मुताबिक योगेश वर्मा का 28 नवंबर को जन्मदिन भी था। पुलिस ने बताया कि निलेश कुमार साहू और योगेश वर्मा दोनों प्राइवेट कार्य करते थे। निलेश कुमार साहू की डेढ़ साल की एक बच्ची है वहीं योगेश वर्मा का विवाह अभी नहीं हुआ था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।