दुर्ग : न्यूज़ 36 : बीती रात दुर्ग का नया बस स्टैंड छावनी में तब्दील हो गया था, अफरा तफरी मच गई थी। बड़ी संख्या में तीन तीन थानों की पुलिस टीम सीएसपी दुर्ग के नेतृत्व में सरप्राइज चेकिंग के लिए पहुंच गई थी। अचानक पहुंचे टीम ने बसों के जांच पड़ताल शुरू कर दी। जांच में लगी पुलिस टीम को बड़ी मात्रा में अवैध गाँजा और बिना बिल का चांदी मिला। गाँजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जब्त चांदी के साथ पकड़े गए व्यक्ति से पूछता की जा रही है। जिस बस में गांजा मिला उस बस के यात्रियों को उतार कर पूरे बस की चेकिंग की गई थी। दो अलग अलग बसों से ये अवैध सामग्रियाँ मिली हैं। गांजा एक बड़े से बॉक्स में भरकर रखा गया था। फिलहाल पुलिस की पूछ ताछ जारी है,संभावना है बहुत जल्द तस्करी का एक बड़ा खुलासा हो सकता है।