भिलाई : न्यूज़ 36 : उतई थाना अंतर्गत ग्राम परसाई में शुक्रवार की शाम को एक घर में आग लग गई इससे घर में सो रहे पैरालिसिस के वृद्ध मरीज की मौत हो गई। मौके पर पहुंची उतई पुलिस ने शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद जिला अस्पताल के मर्चुरी में रख दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। उतई थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि मृतक शिव प्रसाद खिलाड़ी 65 वर्ष का था और वह पैरालिसिस का मरीज था। उसके हाथ एवं पांव काम नहीं करते थे। शुक्रवार की शाम लगभग 4:30 बजे वह अपने सोफे पर सोया हुआ था। उसकी पत्नी किसी काम से बाहर गई हुई थी। इसी दौरान अचानक शार्ट सर्किट हो गया। जिससे देखते ही देखते पूरे घर में आग लग गई। घर का सामान जलकर खाक हो गया। सोफे पर सोए शिव प्रसाद खिलाड़ी की जलकर मौत हो गई।