Friday, December 27, 2024

मोबाइल के लिए डैम खाली कराने मामले में एसडीओ निलंबित

रायपुर : फूड इंस्पेक्टर ने डेढ़ लाख का मोबाइल ढूंढने के लिए 21 लाख लीटर पानी बहा दिया और एसडीओ को खबर भी नहीं हुई। आखिरकार कांकेर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला की अनुशंसा के आधार पर स्पेशल सेक्रेटरी अनुराग पांडेय ने एसडीओ आरएल धीवर को सस्पेंड कर दिया है।

इधर इस मामले में जब कलेक्टर ने एसडीओ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा तो एसडीओ ने पूरे मामले से ही पल्ला झाड़ लिया। कलेक्टर प्रियंका ने इस मामले में जल संसाधन विभाग के सचिव को कार्रवाई की अनुशंसा भेजी थी, जिसके बाद राज्य सरकार  आरएल धीवर को सस्पेंड कर दिया है। वहीं इंद्रावती परियोजना जगदलपुर में अटैच किया है।

गौरतलब है कि जल संसाधन विभाग के कांकेर संभाग अंतर्गत परलकोट जलाशय के वेस्ट वियर से स्केल वॉय के बीच 21 मई 2023 से लगातार चार दिनों तक 4 हजार 104 क्यूबिक मीटर पानी अनाधिकृत रूप से बहा दिया गया था। निलंबन आदेश में जल संसधान विभाग के उप संभाग कापसी के अनुविभागीय अधिकारी आर.एल. धीवर के द्वारा उक्त मामले में कोई कार्रवाई न किए जाने तथा जलाशयों के नियमित पर्यवेक्षण (SDO Suspended Breaking) न करने को पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही माना गया है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news