( ब्यूरो अभिषेक) साजा : मौहाभाठा सेवा सहकारी समिति सोसाइटी में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया,जिसमें समिति प्रबंधक अध्यक्ष त्रिलोकी साहू,दिगंबर राजपूत, नितिन साहू, असलम बेग, सुरेश साहू,टिकेश्वर साहू, अभिजीत राजपूत,जागेश्वर साहू, जयराम साहू, चित्रकांत,दीपक, मानिकपुरी, भागवत देवांगन और किसानो की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया।