फिर धरे गए दो लोग
दुर्ग : रेलवे पुलिस फ़ोर्स ने रेलवे स्टेशन पर खड़ी जन शताब्दी एक्सप्रेस में सफर कर रहे दो लोगों के पास से सोने की ज्वेलरी व आर्टिफिशियल ज्वेलरी जब्त किया है। जिसकी कीमत करीब 58 लाख रुपए बताया गया है। पुलिस ने आभूषण से के जुड़े दस्तावेज मांगे तो आरोपी उसे पेश नहीं कर सके। इसलिए पुलिस ने सारा सोना जब्त कर लिया।
आरपीएफ दुर्ग के निरीक्षक एसके सिन्हा ने बताया जनशताब्दी में कुछ संदिग्ध लोगों के सफर करने की सूचना मिली थी ।
एक टीम बनाकर जनशताब्दी एक्सप्रेस में चेकिंग की गई। गाड़ी दुर्ग रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी। कोच डी 5 की तलाशी में दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे। उनके पास एक लाल रंग का ट्राली बेग था। तलाशी में सोने आभूषण व आर्टिफिशियल ज्वेलरी मिले। सोने का वजन एक किलो है। जिनके पास से यह सामान मिला वे अमृतसर के रहने वाले हैं और गोंदिया जा रहे थे। आरपीएफ ने जब्त ज्वेलरी को आगे की कार्रवाई के लिए जीएसटी नोडल अधिकारी को सौंप दिया है ।