Saturday, January 25, 2025

Raipur to Goa : रायपुर से गोवा के लिए विमान सेवा 7 जनवरी से

रायपुर। क्या आप भी गोवा जाने का प्लान बना रहे हैं तो एक खुशखबरी है। अब रायपुर से सीधे गोवा दो घंटे में पहुंचा जा सकता है। बता दे इंडिगो एयरलाइंस 7 जनवरी से कोचीन -गोवा- रायपुर और वापसी में रायपुर -गोवा – कोचीन के लिए उड़ान शुरू कर रहा है। व्यास ट्रैवल्स के संचालक कीर्ति व्यास ने बताया कि छत्तीसगढ़ वासियों की लंबे अर्से की मांग पूरी हो रही है।

8.40 को गोवा और 11.30 बजे कोचीन लैंड करेगा

यह विमान रायपुर से शाम 6.40 बजे टेक आफ कर रात 8.40 को गोवा और 11.30 बजे कोचीन लैंड करेगा। इसी तरह से अगले दिन सुबह 6.05 बजे कोचीन से उड़कर 7.30 बजे गोवा और 10 बजे रायपुर पहुंचेगी। देर किस बात की पहली फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू कर लीजिए।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news