13 लोगों ने मांगा आवास, 69 ऐसे वरिष्ठ जनों ने कराया आधार शिडिंग जो घर से नहीं निकल सकते
भिलाई : न्यूज : रिसाली,नगर पालिक निगम रिसाली के अंतिम वार्ड पुरैना में बुधवार को जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 81 लोगों ने अलग-अलग समस्याओं का निराकरण करने आवेदन प्रस्तुत किया। खास बात यह है कि इनमें 13 ऐसे नागरिक शामिल है जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास की मांग की है। शिविर का निरीक्षण महापौर शशि सिन्हा ने की।
निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि ऐसे आवेदन जो शिविर स्थल पर ही निराकरण किया जा सकता है उसका समाधान तत्काल किया जाए, ताकि नागरिकों को छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण के लिए इंतजार करना न पड़े। शिविर का निरीक्षण महापौर शशि सिन्हा, महापौर परिषद की सद्स्य डाॅ. सीमा साहू, पार्षद ओमप्रकाश मिर्झा, पार्वती महानंद, रंजीता बेनुआ, विधायक प्रतिनिधि के रूप में रिसाली मंडल के महामंत्री राजू जंघेल, विक्की सोनी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
सफाई करने पहुंचे निगमकर्मी
जन समस्या निवारण शिविर में नागरिकों ने शिकायत की थी कि बारिश का मौसम है और वार्ड मे 2 नाली की सफाई अब तक नहीं हुई है। आयुक्त के निर्देश पर निगम कर्मियों ने बिना देरी किए नाली सफाई कार्य शुरू कराया और शिविर समापन के पहले ही कार्य पूर्ण किया।
69 लोग पहुंचे आधार लिंक कराने
पेंशन शाखा स्टाॅल में 69 ऐसे लोग पहुंचे थे जिनका अब तक खाता से आधार लिंक नहीं हुआ था। आने वाले समय में आधार नंबर के आधार पर पेंशन राशि खाता में भेजा जाएगा। आधार लिंक नहीं होने से पेंशन राशि पर रोक लग जाएगी। शिविर में 19 राशन कार्ड का वितरण किया गया। इसके अलावा लोककर्म विभाग के 6, प्रधानमंत्री स्वनिधि, राजस्व विभाग के 6 आवेदन प्राप्त हुए।