Friday, July 18, 2025

मुहर्रम के जुलूस की तैयारियां शुरू, जगह-जगह जारी है कर्बला के शहीदों का बयान

यौमे आशूरा पर 6 जुलाई को निकलेगा मुख्य जुलूस, लंगर सहित विविध आयोजन जारी

भिलाई : न्यूज़ 36 : कर्बला के शहीदों की याद में मुहर्रम के 10 दिन के आयोजन जगह-जगह हो रहे हैं। शहर के अलग-अलग हिस्सों के इमामबाड़ों में ताजिया बनाने का काम अंतिम चरण में है। वहीं  तमाम मस्जिदों और अन्य जगहों पर कर्बला के शहीदों का बयान किए जा रहे है। तमाम ताजिया, अखाड़ा व लंगर कमेटियां अब 10 मुहर्रम 6 जुलाई को निकाले जाने वाले जुलूस की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई हैं।

जामा मस्जिद सेक्टर-6 में नैयर अशरफी सुनाई कर्बला के शहीदों की दास्तां

जामा मस्जिद सेक्टर 6 में ज़िक्र ए शोहदा ए कर्बला गुरुवार 03 जुलाई से शुरू हुआ। इस दौरान हजरत अल्लामा मौलाना सैयद नैयर अशरफ अशरफी उल जिलानी किछौछा शरीफ (यूपी.) ने कर्बला के शहीदों का बयान किया। उन्होंने कहा कि यजीदी लश्कर के सामने भी ईमाम हुसैन ने हक का दामन नहीं छोड़ा और सजदे में सर कटा कर शहादत दी। इस दौरान दुआएं की गई और तबर्रूर तकसीम किया गया। मस्जिद में 4 जुलाई की रात इमाम-खतीब हाफिज इकबाल अंजुम अशरफी ने कर्बला के शहीदों का बयान किया। यहां तकरीर 5 जुलाई को भी होगी। भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के सदर मिर्जा आसिम बेग ने अकीदतमंदों से शामिल होने की गुजारिश की है।

खानकाह में हुई परचम कुशाई

नंदिनी एयरोड्रम के समीपस्थ ग्राम बीरेभाठ स्थित खानकाह (आश्रम) भोलइया में मुहर्रम के आयोजन हो रहे हैं। यहां 7 मुहर्रम की शाम को परचम कुशाई की गई  व निशान शरीफ नसब  किया गया। वहीं नज़र व नियाज के साथ शरबत सबील पेश किया गया।

रोजेदारों के लिए इफ्तार 

मुहर्रम पर यौमे आशूरा का रोजा रखने वाले रोजेदारों के लिए जामा मस्जिद सेक्टर-6 में इफ्तार का इंतजाम रखा गया है। भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के सदर मिर्जा आसिम बेग ने बताया कि 10 मुहर्रम रविवार 6 जुलाई की शाम रोजेदारों के लिए इफ्तार रखी गई है। उन्होंने रोजेदारों से इफ्तार में शामिल होने की अपील की है।

आलमगीर अशरफ पहुंचे हुडको मस्जिद

किछौछा शरीफ (यूपी) से अल्लामा मौलाना सैयद आलमगीर अशरफ अशरफी उल जिलानी मुहर्रम के आयोजनों के सिलसिले में भिलाई पहुंच चुके हैं। 3 जुलाई की शाम आलमगीर अशरफ हुडको स्थित हजरत बिलाल मस्जिद पहुंचे। जहां मस्जिद कमेटी के सदर शाहिद अहमद रज्जन, मस्जिद के इमाम व अन्य लोगों ने गुलपोशी से उनका इस्तकबाल किया। उन्होंने यहां शाम को मगरिब की नमाज अदा करवाई और तकरीर की।

कल देर रात पावर हाउस चौक पहुंचेगा ताजिए का जुलूस

गुहर्रम की नवमी तारीख 5 जुलाई को रात लगभग 10 बजे सभी ताजियादार अपने-अपने ताजिया अखाड़े व अलम सवारी लेकर इमामबाडो से निकलकर पावर हाउस चौक पहुंचेगे वहां देर रात अखाडा खेलने के बाद सभी ताजिये व अखाडो अपने अपने चौक इमामबाडे लौट जायेगे। इसके बाद 10 मुहर्रम यानि 6 जुलाई रविवार को यौमे आशूरा पर सभी ताजिए अखाड़े और अलग एवं सवारियाँ अपने अपने चौक से दोपहर लगभग 2 बजे लंगर शर्बत, ढोल ताशे के साथ खेलते हुए पावर हाउस चौक पर इकठ्ठे होगे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news