Tuesday, June 24, 2025

नशीली दवाइयां बेचने ग्राहकों की तलाश कर रहे दो आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

दुर्ग : न्यूज़ 36 : नशीली दवाइयां कैप्सूल लेकर नशे का कारोबार कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने कुल 68 नग नशे के कैप्सूल जब्त किए हैं। मोहन नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 22 (ग), 27( ए) के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया है।
मोहन नगर थाना प्रभारी ने बताया कि 16 सितंबर की रात लगभग 10:00 बजे पेट्रोलिंग टीम को सूचना मिली कि सुनील पान ठेला के पास जवाहर नगर दुर्ग में दो व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली दवाइयां रखकर बिक्री करने के फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। मौके पर पहुंची टीम ने आरोपियों को घेराबंदी करते हुए पकड़ा। आरोपी सोमनाथ पांडे के कब्जे से 28 नग स्पा ट्रोंस्केन प्लस कैप्सूल तथा आरोपी धनराज साहू के पास से नशीली दवाई अल्प्राजोलम की 40 नग टैबलेट जब्त की गई।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news