Saturday, November 2, 2024

117 पौवा अंग्रेजी, देशी शराब के साथ एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

दुर्ग पुलिस की नशे के खिलाफ अभियान जारी 

भिलाई : न्यूज़36  : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग रामगोपाल गर्ग द्वारा दुर्ग जिला में नशा मुक्ति को लेकर बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत  अति. पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी आशीष बंछोर के मार्गदर्शन में छावनी पुलिस द्वारा छावनी क्षेत्र में मुखबिर की सूचना मिली की कसाई मोहल्ला कैम्प 2 में शेख अकरम नामक व्यक्ति कलीम दवाखाना के बगल गली में अधिक मात्रा में शराब बेच रहा था। मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई, शेख अकरम द्वारा अवैध शराब की बिक्री करते पाया व।जिससे उसे पकड़ा गया, उसके पास से देशी 30 पौवा मसाला एवं 32 पौवा प्लेन एवं अंग्रेजी शराब 46 पौवा नंबर 1 एवं 9 पौवा जम्मू अंग्रेजी शराब कुल 117 पौवा कीमती 16,140 रूपये को बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना छावनी में अपराध क्रं 25/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर विधिवत् कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सोनल ग्वाला, उप निरीक्षक अजय सिंह, प्र. आर. जसपाल सिंह, आर. त्रिलोक भाठी, जीत नारायण, आकाश तिवारी एवं धमेंद्र सिंह शामिल थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news