Friday, July 18, 2025

शहर में मुहर्रम पर हो रहे विविध आयोजन,कल निकलेंगे ताजिए और दिखेगा अखाड़े का दम

कर्बला के शहीदों को अकीदत के साथ याद कर रहे लोग, जुलूस की तैयारी हुई पूरी

भिलाई : न्यूज़ 36 : कर्बला की शहीदों की याद में शहर में विविध आयोजन हो रहे हैं। 10 मुहर्रम 6 जुलाई को शहर में मुख्य जुलूस निकलेगा। इसके पहले ताजिया बनाने का काम पूरा हो चुका है। अखाड़े में अभ्यास भी जारी है और लंगर व दूसरे आयोजन की भी लोग तैयारी कर रहे हैं।

सम्मानित किए गए डॉक्टर, पत्रकार और समाजसेवी

अंजुमन हुसैनिया खुर्सीपार की ओर से जारी प्रोग्राम के सिलसिले में 8 मुहर्रम पर 4 जुलाई को किछौछा शरीफ (यूपी) से अल्लामा मौलाना सैयद आलमगीर अशरफ अशरफी उल जिलानी की तकरीर हुई। मौलाना अशरफी ने इस दौरान समाजसेवा के उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रमुख लोगों का सम्मान किया। इनमें चिकित्सा सेवा क्षेत्र से डॉ. शादाब सिद्दीकी, डॉक्टर आफताब रजा और डॉ. अमीन बेग, पत्रकारिता से फारुक खान और मोहम्मद फैजान खान, समाजसेवा के क्षेत्र में बीएसपी के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में पदस्थ जनरल मैनेजर एसएम शाहिद अहमद, हजरत बिलाल मस्जिद हुडको के सदर शाहिद अहमद रज्जन और सूफी लाइट के सैयद अशफाक अली शामिल हैं।

अनमोल निशानियों को देख कर नम हुई आंखें

बीबी फातिमा जोहरा कमेटी की ओर से औरतों के लिए तकरीरी प्रोग्राम जारी है। जिसमें आलिमा फाजिला शाहीना नूरी कर्बला के शहीदों का बयान कर रही हैं। जामा मस्जिद सेक्टर-6 के कम्युनिटी हॉल में जारी इस प्रोग्राम में 4 जुलाई को पैगम्बरे इस्लाम और औलिया किराम से जुड़ी हुई बेमिसाल निशानियों का दीदार लोगो करवाया गया। इनमें पैगम्बर हजरत मुहम्मद के मुए मुबारक (पवित्र केश) और पसीना शरीफ के साथ मौला अली, फारूक रजि अल्लाहो अन्हा, उस्मान रजी अल्लाहोअन्हा गौसे पाक अब्दुल कादिर जिलानी और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी के मुए मुबारक, काबा शरीफ का गिलाफ टुकड़ा और गौसपाक के रोजे की चादर का दीदार लोगो को कराया गया।  इन अजीम तबर्रुकात को देखकर सभी की आँखे भी नम हो गई। बड़ी तादाद में लोगों ने इन अनमोल निशानियों के दीदार किए।  कमेटी की इस पहल में शाहीन, नसीम, कौसर नेहरू नगर से रजिया,अक्सा अली,शबनम खान, जकिया, सायरा, शमीम अशरफी, शबनम. अली, फरज़ाना अली, शाहिन निजामी, आयशा, समरा, अज़रा. कमरून, शाहीदा, रेहाना, साकिबा, रूही,सीमा, ज़रीना,रुखसार और अकीला सहित तमाम लोगों का सहयोग रहा।

कल ताजिया और अखाड़े का जुलूस गुजरेगा इन रास्तों से

यौमे आशूरा पर 6 जुलाई की दोपहर शहर में ताजिया और अखाड़े का जुलूस निकाला जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। अंजुमन शहीदीया की ओर से हाजी एमएच सिद्दीकी ने बताया कि तय किए गए रास्तों पर जुलूस निकलेगा। जिसमें हाउसिंग बोर्ड, नंदिनी रोड, कैम्प-1, कैम्प-2, खुर्सीपार जोन-1,2,3, भिलाई-तीन चरोदा तक के ताजिए-अखाड़े पावर हाउस चौक पर इकट्‌ठा होंगे। यहां से ओवर ब्रिज से इक्विपमेंट चौक सेक्टर-1 सेक्टर-5 पहुंचेंगे। इसी तरह सुपेला, फरीद नगर, राम नगर, कोसानाला, लक्ष्मी नगर, कृष्णा नगर और अयप्पा नगर कोहका सहित आसपास के ताजिए सुपेला चौक पर इकट्‌ठा होंगे। यहां से रेलवे अंडरब्रिज होते हुए सेक्टर-6 बी मार्केट, ए मार्केट होते हुए सेंट्रल एवेन्यू पहुंचेंगे। फिर सेक्टर-5 चौक पर मुख्य जुलूस में मिलेंगे। इस दौरान रास्ते में सेक्टर-6 के दो अखाड़े भी शामिल होंगे। इसके अलावा मरोदा, रिसाली, रूआबांधा के ताजिए आकर इस जुलूस में मिलेंगे। यहां सेक्टर-5 चौक से सभी ताजिए सेक्टर-6 जामा मस्जिद होते हुए रेलवे अंडर ब्रिज से सुपेला चौक और फिर वहां से देर रात कर्बला मैदान पहुंचेंगे।

कल पढ़ी जाएगी दुआए आशूरा, निकाली गई इमाम हसन की चौकी

कर्बला के शहीदों की याद में शहर में अलग-अलग प्रोग्राम हो रहे हैं। इसी कड़ी में खुर्सीपार में अंजुमन हुसैनिया की ओर से 4-5 जुलाई की दरमियानी रात 8 मुहर्रम को शहीद इमाम हसन की चौकी निकाली गई। इस दौरान फातिहा ख्वानी हुई। यौमे आशूरा पर शहर की सभी मस्जिदों में दोपहर के वक्त नमाजे जुहर के बाद मिल कर दुआए आशूरा पढ़ी जाएगी।

पौधे लगाए और मरीजों को बांटे फल

अंजुमन हुसैनिया खुर्सीपार की ओर से 4 जुलाई को पौधारोपण और मरीजों-वृद्धों के बीच फल तकसीम किया गया। खुर्सीपार में आईटीआई मार्ग पर सैयद आलमगीर अशरफ अशरफी उल जिलानी, मुफ्ती जामी कमर और मुफ्ती कमर अजहरी सहित तमाम लोगों ने छायादार पौधे लगाए। इसके बाद शासकीय लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल और वृद्धाश्रम सेक्टर 2 में मरीजों और वृद्धों के बीच फल बांटे गए। इन आयोजनों में  गनी खान, शाहिद अहमद रज्जन, अंजुमन हुसैनिया कमेटी के हुसैन अली, मुश्ताक अली, शकील अहमद, अशफाक अहमद मंसूरी, कमालुद्दीन अशरफी, शेख अलाउद्दीन, बशीर अली, हैदर अली, अकबर अली,  मोहम्मद गुलाम, अरशद अय्यूब आरिफ अयूब, अरशद अली, इरफान, अशफाक, मोहम्मद सगीर, मोहम्मद अकरम अली, मोहम्मद कलीम, राज मोहम्मद, पीर हुसैन, मोहम्मद शमीम, राजा, मोहम्मद रशीद, अल्ताफ अली, रमजान अली, मुमताज अली, शोएब मंसूरी, हैदर अली, बन्ने खां, मोहम्मद तौहीद, मोहम्मद नदीम, एजाज सोनू, आरिफ हुसैन सोनू, मोहम्मद जैद, मोहम्मद मेराज, मोहम्मद कय्यूम, मोहम्मद साहिल, मोहम्मद तुफैल और सुल्तान अली इलाहाबादी सहित अन्य लोगों की भागीदारी रही।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news