Wednesday, October 16, 2024

पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’ ने भावुक कर दिया दर्शकों को, झूम उठे दिव्यांग बच्चे

सिविल सेवा की पढ़ाई के लिए दो दिव्यांग बच्चों का जिम्मा लिया आईजी ने, कला मंदिर में हुआ रंगारंग आयोजन  

भिलाई : न्यूज़ 36 : सामाजिक संस्थान गोल्डन एंपथी (जीई) फाउंडेशन की ओर से अंचल के दिव्यांग बच्चों को सांस्कृतिक मंच प्रदान करने ‘अभिव्यक्ति की उड़ान’ का वार्षिक आयोजन रविवार 29 सितंबर  को  कला मंदिर, सिविक सेंटर में शाम 4 बजे से रखा गया।


इस दौरान दिव्यांग बच्चों ने लोक नृत्य, फिल्मी डांस और देशभक्ति गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किए। एकल प्रस्तुतियों में भी नृत्य-गायन-वादन से बच्चों ने समां बांध दिया। अपनी प्रस्तुतियों से इन बच्चों ने सामान्य बच्चों से कहीं अधिक कुशलता से प्रस्तुति देकर अतिथियों व दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’, ‘लकड़ी की काठी-काठी पे घोड़ा’,‘ओम शांति ओम’ और ‘चप्पा-चप्पा चरखा चले‘ जैसे गीतों पर नाचते-गाते और झूमते इन बच्चों की प्रस्तुतियों को अतिथियों ने खूब सराहा।
आयोजन में दुर्ग,भिलाई व धमतरी सहित अंचल की 12 विशेष स्कूलों के छात्र छात्राओं,शिक्षक एंव अभिभावकों ने अपनी भागीदारी दी। मुख्य अतिथियों के साथ विशेष तौर पर उपस्थित भिलाई इस्पात संयंत्र के रिफ्रैक्ट्रीज इंजीनियरिंग विभाग के मुख्य महाप्रबंधक प्रसनजीत दास, सीजीएम मैकेनिकल बी के बेहरा, सीजीएम इलेक्ट्रिकल टी के कृष्ण कुमार, सीजीएम स्टील मेल्टिंग शॉप प्रमोद कुमार सिंह, महाप्रबंधक कार्मिक एंव प्रशासन विभाग एच शेखर, बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव परविंदर सिंह ग्रेवाल, हितवाद के संपादक ई वी मुरली और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर राजेश चौहान ने इन विशेष बच्चों को प्रमाणपत्र वितरित किए।

इसके पहले जीई फाउंडेशन की ओर से स्वागत भाषण मृदुला शुक्ला ने दिया। इस अवसर पर जीई फाउंडेशन के संयोजक प्रदीप पिल्ले,मनीष टावरी,जावेद खान, प्रकाश देशमुख,रावेश गुप्ता,संजय मिश्रा,के विनोद,उमेश पटेल,मृदुल शुक्ला,डा हेमा कुलकर्णी, अनुपमा मेश्राम, स्वाति बारीक, स्वाति पंडवार,विशाखा, प्रतिभा पटेल, योगिता सहित सैंट थॉमस कॉलेज, बीआईटी और आत्मानंद साइंस कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उर्मिला ओझा ने और आभार प्रदर्शन ज्योति पिल्लै ने किया।

इन स्कूलों ने दी भागीदारी

अभिव्यक्ति की उड़ान 2024 में सार्थक स्कूल (धमतरी),आकांक्षा स्कूल (रायपुर), अभिलाषा स्कूल (राजनांदगांव), मुस्कान स्कूल, प्रगति स्कूल, स्नेह संपदा स्कूल, ब्राइट स्कूल, गुरुकुल स्कूल, नयनदीप और मानवता स्कूल के 300 से ज्यादा बच्चों ने दी भागीदारी। सभी बच्चे अपने शिक्षकों व पालकों के साथ यहां पहुंचे थे।

आईजी हुए भावुक, दो बच्चों की जिम्मेदारी ली

इन विशेष बच्चो की हौसला अफजाई के लिए अतिथियों में दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग, राजनांदगांव रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा, दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, सेफी चेयरमैन नरेंद्र बंछोर,एफ एस एन एल के महाप्रबंधक पंकज त्यागी, भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व ईडी पीएंडए एम एल गदरे ने अपने विचार रखे और इनकी प्रस्तुति को सराहा। आईजी रामगोपाल गर्ग इन बच्चों की तारीफ करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि इन बच्चों को समुचित अवसर मिले तो ये किसी सामान्य बच्चे से भी आगे निकल सकते हैं। उन्होंने मंच से घोषणा की कि इनमें से अगर कोई सिविल सेवा में जाने का इच्छुक है तो ऐसे दो दिव्यांग बच्चों की पूरी जिम्मेदारी वह उठाएंगे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news