Friday, September 20, 2024

सावन के चौथे सोमवार,कल 12 अगस्त को विधायक देवेंद्र निकालेंगे विशाल कावड़ यात्रा

भिलाई : न्यूज़ 36 : हर साल की तरह इस वर्ष भी जय हनुमान सेवा वाहिनी द्वारा विशाल कांवड़ यात्रा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस साल भी विधायक यादव शहरवासियो की सुख शांति,समृद्धि और खुशहाली के लिए लगभग 30 किलोमीटर की कावड़ यात्रा करेंगे।12 अगस्त सोमवार को सुबह 5.30 बजे भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव शिवनाथ नदी में स्नान कर अपने कांवड़ में शिवनाथ नदी का जल भरकर हर हर महादेव का जयकारा करते हुए निकलेंगे और देव बलौदा के प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।


विधायक यादव ने शहरवाशियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग 12 अगस्त सोमवार को कावड़ यात्रा में शामिल होकर यात्रा को सफल बनाएं और शहर व प्रदेश के लिए शिवजी से सभी के जीवन में खुशहाली आए ऐसी कामना करें।सौरभ मिश्रा ने विधायक यादव को कावड़ भेंट किया है।हजारों भक्तों के साथ विधायक यादव शिवनाथ नदी से अपने कावड़ में जल भरकर हर-हर महादेव का जयकारा लगाते हुए देवबलोदा प्राचीन मंदिर पहुंचेगे।देव बलौदा के प्राचीन मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे। विधायक ने कहा कि राजनीति से पूरी तरह से परे होकर भक्त,बाबा भोलेनाथ के इस भक्तिमय धार्मिक आयोजन में सिर्फ बाबा के भक्त के रूप में शामिल होंगे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news