Friday, July 11, 2025

नई दिल्ली में अपने सुरों का जादू जगाएंगे परनराज

भिलाई : न्यूज़ 36 : इस्पात नगरी भिलाई में पले-बढ़े और इन दिनों अपनी गायकी से देश भर में सुरों का जादू जगा रहे युवा गायक परनराज भाटिया नई दिल्ली में प्रस्तुति देने जा रहे हैं। 2 नवंबर शनिवार को वे इंडिया इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में विशेष कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। जहां अंजुमन तरक्की-ए-उर्दू (हिंद) की तरफ से प्रशासनिक अधिकारी और शायर विनोद कुमार त्रिपाठी ‘बशर’ की किताब का विमोचन और उनकी शायरी पर सांगीतिक प्रस्तुति होगी। इस दौरान परनराज यहां उपस्थिति विशिष्ट जनों को ‘बशर’ की चुनिंदा गजलें सुनाएंगे। खास बात यह है कि परनराज ने इन गजलों को खुद स्वरबद्ध भी किया है। उल्लेखनीय है कि परनराज आकाशवाणी और दूरदर्शन के बी-हाई ग्रेड प्रमाणित कलाकार हैं। वे रिटायर बैंक अफसर जगजीत सिंघ भाटिया के सुपुत्र हैं।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news