दुर्ग : न्यूज़ 36 : दुर्ग के साइंस कॉलेज में व्याप्त समस्याओं को लेकर एनएसयूआई के आदित्य नारंग ने सात सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। जहा कॉलेज के प्राचार्य ने जल्द मांग पूरी करने आश्वाशन दिया। दुर्ग के शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आदित्य नारंग के नेतृत्व में अपनी सात सुत्रीय मांगों को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे साइंस कॉलेज में व्याप्त समस्याएं को लेकर विवरण दिया गया है,
आपको बता दे की छात्र छात्राएं कॉलेज की व्याप्त समस्याओं को लेकर कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सोपा है साथ ही खाली मटका लेकर कॉलेज में पानी की समस्याओं से अवसर कराया है। इसके साथ ही आईडी कार्ड ,महाविद्यालय में पानी की समस्या,
पार्किंग की व्यवस्था,सी.सी.टी.वी कैमरा लगाए जाने की मांग रखी। इस दौरान प्राचार्य ने छात्र छात्राओ की परेशानियो को देखते हुए निम्न मांगो को जल्द से जल्द पूर्ण करने की बात कही इस दौरान मुख्य रूप से मुरली डडसेना, गोविंद रात्रे, साहिल टंडन, बंटी बंजारे, अभय देशलहरा,तोहिद अशरफी,आकांक्षा वर्मा, छाया आदि उपस्थित रहे।
आप की राय
[yop_poll id="1"]