Wednesday, November 19, 2025

जमात-ए-इस्लामी हिन्द, छत्तीसगढ़ ने किया ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

पड़ोसी के अधिकार अभियान कल से, बताएंगे नैतिक और धार्मिक जिम्मेदारी

भिलाई : न्यूज़ 36 : जमात-ए-इस्लामी हिन्द, छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में भिलाई में हुक़ूक़े हमसाया (पड़ोसी के अधिकार) अभियान 21 से 30 नवम्बर तक चलाया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ में इस अभियान का एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारे, मानवता, और पड़ोसी अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना रहा।

कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जमात ए इस्लामी हिन्द शब्बीर खान ने बताया कि इस्लामी और मानवीय दृष्टिकोण से पड़ोसी के अधिकारों की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एक आदर्श समाज की बुनियाद आपसी प्रेम, सम्मान और मददगार रवैये पर टिकी होती है। इस मुहिम के ज़रिये हम लोगों के नफरत को कम कर एक आदर्श समाज बनाना चाहतें हैँ।जमात ए इस्लामी हिन्द छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष अहमद हसन ने सम्बोधित करते हुये कहा कि यह अभियान सबसे पहले अपने आपको बदलने के लिए है, हमें अपने पड़ोसियों से अच्छा व्यवहार करना चाहिए, उनके दुःख में साथ देना यह अल्लाह ने हम पर ज़रूरी करार दिया है। उन्होंने बताया कि इस्लाम ने न केवल रिश्तेदारों बल्कि पड़ोसियों — चाहे वे किसी भी धर्म या जाति के हों उनके साथ अच्छे व्यवहार की सख़्त हिदायत दी है। इस अवसर पर भिलाई के अध्यक्ष एजाज़ ने कहा कि “हुक़ूक़े हमसाया कैम्पेन” के माध्यम से राज्यभर में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें लोगों को यह समझाया जाएगा कि अच्छा पड़ोसी होना सिर्फ़ सामाजिक नहीं, बल्कि धार्मिक और नैतिक ज़िम्मेदारी भी है। उन्होंने बताया कि एक मुसलमान तब तक एक मुस्लमान नहीं हो सकता जब तक वह दूसरों के लिए वही पसंद न करें जो वह खुद के लिए पसंद करता हो। इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम में शामिल लोगों को अभियान के उद्देश्यों, कार्ययोजना और व्यवहारिक क्रियान्वयन की जानकारी दी गई। इस अवसर पर सदस्य साबिर अली, खुर्शीद हिलाल ,मोहम्मद आमिर,अकील खान अकबर अली और जुल्करनैन आदि शामिल रहें।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news