भिलाई : न्यूज़ 36 : जुनवानी संकुल के पांच स्कूलों की शिक्षक अभिभावक मेगा मीटिंग का आयोजन शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विद्यालय जुनवानी में किया गया। प्राचार्य एवं संकुल अध्यक्ष वर्षा ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजित इस बैठक में 110 अभिभावक, 30 शिक्षक,15 बी.एड. शिक्षक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि साहित्य-संस्कृति मर्मज्ञ आचार्य डॉ. महेश चन्द्र शर्मा थे।
स्वागत के उपरांत अपने उद्बोधन में डा. महेश चंद्र शर्मा ने कहा कि लव-कुश की सीता, भरत की शकुन्तला और अभिमन्यु की सुभद्रा आदि माताओं के प्रमाणों से सिद्ध और प्रसिद्ध है कि माता ही प्रथम गुरु है। वहीं पशु-पक्षी और प्रकृति से भी बालक शिक्षित और सुसंस्कृत होते हैं। देश-विदेश के सफल शैक्षणिक भ्रमण कर चुके आचार्य डॉ.शर्मा ने कहा कि हमारी संस्कृति में वैदिक काल से ही शिक्षकों और पालकों के बीच अभिन्न सम्बन्ध रहे हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाने और बढ़ाने में दोनों परस्पर पूरक हैं।
इस दौरान प्राचार्य वर्षा ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी हमारी सन्तानों की तरह हैं, उनकी सफलता-असफलता में हमें भी पालकों की तरह ख़ुशी और दुःख की अनुभूति होती है। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि कृपया वे बच्चों से संवाद करें और रोज स्कूल भेजें। विधायक प्रतिनिधि अन्नू राणा और समाजसेवी मनोज तिवारी ने भी आयोजन पर प्रसन्नता जताई और कहा कि विद्यालय से प्राप्त शिक्षा और परिवार से प्राप्त संस्कारों से उनका भविष्य उज्जवल होगा। आचार्य डॉ.महेशचन्द्र शर्मा और श्रीमती राणा ने बच्चों को न्योता भोज कराने का भी वादा किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए प्रधान पाठक हरनारायण सिंह राजपूत ने विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों, मध्याह्न भोजन,नि: शुल्क पाठ्य-पुस्तकों, गणवेश, साइकिल एवं शाला अनुदान की जानकारी दीं। प्रधान पाठिका रजनी शर्मा ने समारोह की बैठक व्यवस्था में सहयोग दिया। नोडल अधिकारी मुकेश वासनिक ने भी अपने विचार रखे।
इस दौरान महत्त्वपूर्ण 12 मुद्दों पर क्रमशः ज्योति वासनिक, शैलेश चन्द्राकार एवं एन.कर्महे ने विस्तार से जानकारी दी। बालिकाओं ने सुमधुर छत्तीसगढ़ी लोक संगीत और देशभक्ति गीतों से माहौल को रोचक बना दिया। मेधावी छात्राओं तरिणी साहू, महिमा विश्वकर्मा एवं अंजलि को उनके माता-पिता के साथ शाल-श्रीफल से सम्मान किया गया। अंत में सर्वसम्मति से विद्यालय को उच्चतर माध्यमिक स्तर बढ़ाने का अनुरोध शासन से किया गया। विधायक प्रतिनिधि श्रीमती राणा ने क्षेत्र की इस व्यापक जनहित की मांग को शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया।
आप की राय
[yop_poll id="1"]