Wednesday, October 16, 2024

वित्तीय साक्षरता पर आत्मानंद महाविद्यालय में हुआ व्याख्यान

दुर्ग : न्यूज़ 36 : स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय धनोरा में 28 सितंबर को वित्तीय साक्षरता (फाइनेंशियल लिट्रेसी) विषय पर व्याख्यान का आयोजन वाणिज्य विभाग द्वारा प्रभारी प्राचार्य विकास पंचाक्षरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शेख मो. जावेद आई.सी.आई.सी.आई. फाउंडेशन भिलाई के सदस्य मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित रहें। प्रभारी प्राचार्य श्री पंचाक्षरी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। मुख्य अतिथि मो. जावेद ने विद्यार्थियों को वित्तीय प्रबंधन एवं वित्तीय नियोजन के संबंध में और इसके साथ ही वर्तमान में चल रही ऑनलाईन धोखाधड़ी एवं इससे बचने के उपाय संबंधी,सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजना की जानकारी भी दी। विभागाध्यक्ष सुश्री श्वेता साव द्वारा भी इस विषय पर व्याख्यान दिया गया। इस अवसर पर प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन भी किया गया। जिसमें रंगोली में प्रथम स्थान साक्षी नेगी , द्वितीय स्थान त्रिषिका उइके एवं अंतिम स्थान वर्षा यादव ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान श्रीया गौतम, द्वितीय स्थान सोमिका यदु एवं अंतिम स्थान आदित्य गेंद्रे ने प्राप्त किया। कार्यक्रम की प्रमुख संयोजक वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष सुश्री श्वेता साव एवं सह-संयोजक सुश्री छाया साहू सहायक प्राध्यापक वाणिज्य थी। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. हेमा कुलकर्णी, श्रीमती कल्पना शुक्ला पाण्डेय, डॉ. स्वाती तिवारी, विश्वनाथ ताम्रकार, डॉ. संदीप कुमार, श्रीमती शाहिस्ता, अतिथि व्याख्याता सुश्री अथिति सिंह एवं विद्या वर्मा उपस्थित रहीं।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news