Wednesday, November 19, 2025

पतंजलि योग समिति का 4 दिवसीय निशुल्क योग शिविर कल 20 नवम्बर से

भिलाई : न्यूज़ 36 : पतंजलि योग समिति, जिला दुर्ग की ओर से आम जनता के स्वास्थ्य और कल्याण को ध्यान में रखते हुए एक चार दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर योग के माध्यम से शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इनमें सुंदर नगर पार्क 2, तिकोना पार्क, गुरुद्वारा के पास, वैशाली नगर में यह शिविर 20 नवंबर से 23 नवंबर  तक सुबह 6 बजे से 7:30 बजे तक शिविर आयोजित किया जाएगा।

Oplus_16908288

इस विशेष शिविर में अनूप बंसल, सह राज्य प्रभारी, भारत स्वाभिमान न्यास, अपनी उपस्थिति और मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। आयोजन में नरेंद्र पटेल (जिला प्रभारी) और तिजऊ राम साहू (महामंत्री, जि-दुर्ग) तथा शंभु कुशवाहा (जोन प्रभारी) का विशेष सहयोग रहेगा।
शिविर में मुख्य योग प्रशिक्षक शत्रुहन साहू के नेतृत्व में अनुभवी योग शिक्षकों द्वारा योग, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराया जाएगा। सहयोग शिक्षक के रूप में मुरलीधर साव, मोहन राम साहू, संतोष चौरसिया, चवन साहू, विनेश्वरी चंद्राकर, रंधावा माता, यशोदा साहू, इंदु ठाकुर, दीक्षा साहू, बसंत वर्मा, धनवंतरी वर्मा, शकुंतला साहू, कुमारी साहू, दिव्या वर्मा, सोनम दीक्षित, एवं वैशाली नगर जोन के सभी योग शिक्षक और कर्मठ कार्यकर्ता अपनी सेवाएं देंगे। पतंजलि योग समिति जिला दुर्ग ने सभी योग प्रेमियों और क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाएँ और योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएँ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news