Thursday, November 13, 2025

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया सेक्टर-9 अस्पताल में

भिलाई : न्यूज़ 36 : जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल और अनुसंधान केंद्र सेक्टर 9 भिलाई में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ओपीडी परिसर में अस्पताल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने योगासन किया। योगा टीचर बबीता सिंग और उसकी सहायक निष्ठा ने अस्पताल परिवार के सदस्यों को योगासन कराया और उसके फायदे भी बताएं ।
कार्यक्रम का संचालन लता मिश्रा ने किया और योगा टीचर को सम्मान में गमले में लगे पौधे प्रदान किए गए। अपने उद्घाटन संबोधन में सीएमओ डॉक्टर उदय कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग पर प्रकाश डाला और योग करने आए हॉस्पिटल परिवार के सदस्यों का स्वागत किया।


कार्यकारी निदेशक डॉक्टर एम रविंद्रनाथ ने अपने संबोधन में कहा – आज वर्तमान समय में जब तनाव, व्यस्तता और अनियमित जीवन शैली आम हो चुकी है योग हमें आंतरिक शांति और शारीरिक मजबूती देता है।ऑफिस में बैठ कर भी कैसे और कौन से योग कर सकते हैं इस पर भी प्रकाश डाला। अनुजा ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वाले सभी संबंधित विभागों का आभार प्रकट किया।
जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल परिवार में योग दिवस पर गजब का उत्साह देखने को मिला।योग करने चिकित्सक गण,पैरामेडिकल स्टाफ, अटेंडेंट, नर्सिंग स्टाफ और सैनिटरी विभाग के सदस्यों ने योगासन में हिस्सा लिया । योगासन देखने अनेक लोग उपस्थित थे। उपस्थित सभी लोगों को छाछ का वितरण किया गया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news