Saturday, December 14, 2024

IND Vs AFG :टी20 में कप्तान रोहित और विराट की हुई वापसी,इन दिग्गजों की छुट्टी

IND Vs AFG : टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेला जाना है। इस सीरीज के लिए BCCI ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) 14 महीने बाद टीम में वापसी हुई है। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है।हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव चोटिल होने से दोनों खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। संजू सैमसन की भी टी20 फॉर्मेट में वापसी हुई है। सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक लगाया था, संजू सैमसन के अलावा जितेश शर्मा का नाम भी टीम में शामिल है। जबकि इशान किशन को बाहर किया गया है।टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का नाम मौजूद है, तो मध्यक्रम क्रम में विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह खेलते हुए नजर आयेंगे। इसके अलावा शिवम दुबे, वॉशिंटन सुन्दर और अक्षर पटेल ऑलराउंडर की भूमिका निभायेंगे। स्पिन विभाग में रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव का नाम शामिल है। जबकि तेज गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार भी मौजूद रहेंगे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news