Tuesday, December 3, 2024

हाईवा चोरी, 2 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई : न्यूज़ 36 : नेशनल हाइवे चन्दूलाल चन्द्राकर अस्पताल के पास स्थित पेट्रोल पम्प के सामने खड़े एक हाइवा को चोरी करने वाले 2 आरोपियों को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है । चोरी के बाद हाइवा को लेकर ग्राम ढाबा बोरी की ओर भागे थे लेकिन रास्ते में हाईवे खराब होने के कारण उसे ग्राम ढाबा में ही छोड़ कर चले गए थे। अस्पताल और रास्ते भर में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित किया और हाईवा को बरामद किया। आरोपी हरीश यादव एवं हेमराज साहू के खिलाफ चोरी की धारा के तहत कार्रवाई की गई है। लक्ष्मी नगर सुपेला निवासी शिकायतकर्ता अनिल कुमार राय ने हाईव चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने 31 अक्टूबर को अपनी हाईवा को चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने खड़ा किया था। जिसे कोई अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया था। पतासाजी में ड्यूटी पुलिस ने ग्राम दनिया बोरी निवासी हरीश यादव 20 वर्ष और ग्राम परसदा नवागांव बोरी निवासी हेमराज साहू 20 वर्ष को गिरफ्तार किया। आरोपी हरीश यादव अभी पदुमनगर भिलाई तीन में किराए पर रह रहा था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर ग्राम ढाबा से चोरी की हाइवा को बरामद किया जिसकी कीमत करीब 10 लख रुपए आंकी गई है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news