Thursday, December 22, 2022

Gold Price Today : आज सस्‍ता हो गया सोना, चांदी भी लुढ़की, चेक करें लेटेस्‍ट रेट

Gold Price Today : भारतीय वायदा बाजार में बुधवार 17 नवंबर को सोने का भाव नीचे आया है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी आज सोने और चांदी का भाव गिरा है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज सोने का भाव 0.25 फीसदी गिरकर ट्रेड कर रहा है. कल सोने का भाव एमसीएक्‍स पर 0.59 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ था. वहीं, चांदी का रेट आज एमसीएक्‍स पर 0.71 फीसदी लुढ़क गया है. कल चांदी का रेट भी वायदा बाजार में 0.70 फीसदी मजबूती के साथ बंद हुआ था.

गुरुवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव सुबह 9 :10 बजे तक 131 रुपये गिरकर 52,931 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोने का भाव आज 52,950 रुपये पर खुला था. खुलने के बाद ही इसमें और कमजोरी आई और भाव 52,931 रुपये हो गया. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी का भाव भी लाल निशान में कारोबार कर रहा है. चांदी का रेट आज 443 रुपये गिरकर 61,554 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. चांदी का भाव 61,760 रुपये पर खुला था. एक बार भाव 62,770 रुपये तक गया. लेकिन बाद में भाव थोड़ा गिरकर 61,554 रुपये हो गया. (Gold Price Today )

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज मंदा

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव आज कमजोर हैं. कल सोने में तेजी थी, वहीं चांदी का भाव गिरा था. सोने का हाजिर भाव आज 0.93 फीसदी गिरकर 1,764.42 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का भाव आज 1.36 फीसदी लुढ़ककर 21.31 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

सर्राफा बाजार में सोना चढ़ा

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 320 रुपये चढ़कर 53,449 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मंगलवार के कारोबारी सत्र में सोना 53,129 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. दूसरी तरफ चांदी की कीमत 125 रुपये टूटकर 62,682 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार का कहना है कि बेहतर घरेलू हाजिर मांग, रुपये के कमजोर होने और अंतरराष्ट्रीय बाजार की तेजी की वजह से घरेलू बाजार में सोने की कीमतें तेज हुई हैं. (Gold Price Today )

आप की राय

क्या सड़क हादसों को रोकने के लिए नियम और सख्त किए जाने चाहिए?
×
Latest news
Related news