दुर्ग : न्यूज़ 36 : दही मटका फोड़ कार्यक्रम को जल्दी बंद कराने की बात को लेकर दो आरोपियों ने प्रार्थी पर धारदार चाकू से जानलेवा हमला किया। इससे प्रार्थी को चोटे आई और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 115(2), 296, 3(5), 351 (2) के तहत अपराध दर्ज का जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि नयापारा वार्ड नंबर 1 निवासी अविनाश सपहा उर्फ़ धीवर मुर्गा काटने का कार्य करता है।2 सितंबर को नयापारा चौक में दही मटका फोड़ का जय बोल भीम अखाड़ा दुर्ग द्वारा आयोजन कराया गया था। वहां पर प्रार्थी भी कार्यकर्ता है। रात लगभग 9:30 बजे के बाद गीत संगीत के चल रहे कार्यक्रम को 10:00 बजे से पूर्व बंद करने का प्रयास प्रार्थी कर रहा था। इसी बीच भीड़ में से नयापारा दुर्ग निवासी के आरोपी सुभाष उर्फ बिल्लू राजपूत एवं सन्ना उर्फ कबाड़ी प्रार्थी के पास आए और बोले तू कौन होता है इतनी जल्दी की संगीत कार्यक्रम को बंद करने वाला, यह कहकर गाली गलौज करने लगे। इसके बाद आरोपियों ने हाथ मुक्के से प्रार्थी के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए उस पर धारदार चाकू से प्राण घातक हमला किया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले थे।