Sunday, January 26, 2025

बदमाशों पर कार्रवाई को लेकर एसपी ने पुलिस कंट्रोलरूम में ली मीटिंग,,

भिलाई : न्यूज़ 36 : जिले में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर अब जिले की पुलिस कसावट लाने के लिए दुर्ग सर्कल की क्राइम मीटिंग 23 दिसंबर आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के सभी 26 थाना प्रभारी, विवेचना अधिकारी और सभी सीएसपी मौजूद थे। भिलाई सेक्टर 6 कंट्रोल रूम में आयोजित इस क्राइम मीटिंग में एसपी जितेंद्र शुक्ला ने 2024 की रिव्यू मीटिंग ली। बैठक में यह सामने आया कि पिछले तीन महीनों में अपराध का रेशियो 20 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा है। इस पर सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि जितने भी वारंट हैं, उनकी जल्द से जल्द तामिली कराई जाए। इसके अलावा ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

दुर्ग – भिलाई में बढ़ रहे अपराध

दुर्ग में लगातार बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए अब जिले के सभी थानों की सिलसिलेवार क्राइम मीटिंग ली जा रही है। सभी थाना प्रभारियों को विभिन्न धाराओं में काम करने और पेंडिंग मामलों पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी गई। साथ ही, थानों में आने वाले प्रार्थियों और शिकायतकर्ताओं की मदद करने का भी आदेश दिया गया है। बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि पुराने अपराधों और शिकायतों के निराकरण के लिए शीघ्र कार्यवाही की जाए। महीने में थाना प्रभारी और उनके स्टाफ के कार्य प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए अपराध, मर्ग, गुम इंसान और शिकायतों के निराकरण हेतु कार्य योजना तैयार करने के लिए भी एसपी ने निर्देश दिए। इसके अलावा, प्रति सप्ताह अनुविभाग के सभी थाना प्रभारियों और रीडर की बैठक आयोजित की जाएगी, ताकि पुलिस कार्यों में गुणवत्ता लाई जा सके।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news