Wednesday, October 16, 2024

दुर्गा पूजा में पंडालों मे दर्शन एवं साइकिल स्टैंड मे अवैध वसूली का विरोध – युवा नेता अमित जैन

भिलाई : न्यूज़ 36 : युवा नेता अमित जैन के द्वारा नवरात्रि पर्व पर दुर्गा माता का पंडाल एवं गरबा आयोजन समिति के आयोजकों द्वारा फ्री एंट्री एवं निःशुल्क पार्किंग की मांग को लेकर जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपा गया, अमित जैन ने बताया की विगत कुछ दिनों पहले भिलाई टाउनशिप एरिया में सेक्टर 1 से लेकर सेक्टर 10 तक एवं कई और भी गणेश पंडाल के आयोजको के द्वारा भगवान दर्शन व पंडाल दर्शन के नाम से 30/- से लेकर 100/- तक टिकट का लिया गया और बीएसपी की जमीन में गाड़ी पार्किंग के नाम से 20/- से लेकर 50/- तक लिया गया जो गलत है, जबकि सभी धार्मिक आयोजन आम जनमानस से चंदा लेकर दान के पैसों से कराया जाता है। उसके बाद धार्मिक भावना का लाभ उठाते हुए माता दर्शन, झांकी दर्शन एवं अवैध वाहन पार्किंग के नाम से उसी आम जनमानस से वसूली का कार्य समिति के आयोजकों के द्वारा किया जाता है, धर्म के नाम से अवैध वसूली पर आमजन में काफी आक्रोश का माहौल व्याप्त है। जिलाधीश के नाम ज्ञापन में प्रमुख ये मांगे है:-

1. दान के पैसों से किया जा रहे धार्मिक आयोजन में मूर्ति दर्शन एवं झांकी दर्शन पूरी तरह निःशुल्क होना चाहिए।

2. धार्मिक आयोजन में जिला प्रशासन द्वारा तय पार्किंग स्थल को छोड़कर अन्य जगहों पर पार्किंग शुल्क लेने वाले समिति के आयोजकों पर कार्यवाही की जानी चाहिए। 3. समिति आयोजकों द्वारा अगर स्वयं के पैसे से (बिना चंदा लिए) झांकी दर्शन का शुल्क लिया जाता है तो शुल्क जिला प्रशासन द्वारा तय कर मनोरंजन टैक्स लगाया जाना चाहिए जिससे कि सरकार को राजस्व की प्राप्ति हो और समिति द्वारा टिकट दर पर मनमानी वसूली का खेल खत्म हो।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news