Thursday, November 13, 2025

सड़क पर केक काटना युवको को पड़ा महंगा, 4 को पुलिस ने भेजा जेल

फॉर्च्यूनर कार को आम रास्ते में खड़ा करके केक काटने का मामला

भिलाई : न्यूज़ 36 : सड़क पर आवागमन बाधित कर केक काटने वाले आरोपियों को वैशालीनगर पुलिस के द्वारा पकड़ा गया। 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

जिला दुर्ग पुलिस प्रवक्ता श्रीमती पद्मश्री तवर ने बताया कि 13-14. अक्टूबर के मध्य रात्रि लगभग 12.30 बजे एक सफेद रंग की फार्चुनर कार क्रमांक-सीजी-12 ए.क्यु 3600 में शुभम यादव, नीरज नेपाली, सत्यम यादव, जितेश यादव और रविं यादव एवं उसके साथी द्वारा आम रोड़ पर वाहन खड़ी कर आम रास्ते को अवरुद्ध करने एवं केक काटकर आम सड़क पर जन्मदिन मनाने के संबंध में थाना वैशाली नगर में अप०क्र0 338/2025 धारा 126(2), 190, 3(5) भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। तत्काल पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल आरोपीगणों को पकड़कर थाना लाया गया। जिनसे अपरा संबंध में पछताछ करने पर अपना जर्म स्वीकार किया गया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news