भिलाई : न्यूज़ 36 : छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार दिन बुधवार को 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर भिलाई -दुर्ग नगर निगम सीमा में स्थित समस्त पशु वध गृह एवं मांस विक्रय की दुकानों पर पशुवध करना,मटन, चिकन विक्रय करना अथवा बेचना निषेध किया गया है।निगम आयुक्तो ने संबंधित स्वास्थ्य अधिकारीयों एवं स्वच्छता निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि उक्त दिवस को पशु वध करते या मटन गौश्त विक्रय करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जावे।