Monday, September 16, 2024

मुख्यमंत्री बघेल ने लिया संज्ञान, हर्ष को मिलेगी इलाज सम्बन्धी हर संभव मदद

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कलेक्टर ने सीएमएचओ और निगम आयुक्त को मौक़े पर भेजा, ली पूरी जानकारी
तेरह महीने के हर्ष और उसके परिवार को हर सम्भव सहायता के प्रयास जारी

रायपुर : मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर ब्रेन ट्यूमर के ओपरेशन के बाद कीमोथेरेपी के लिए हर्ष को ज़िला प्रशासन द्वारा हर सम्भव मदद दी जाएगी।स्थानीय मीडिया में हर्ष की बीमारी और उसके माता-पिता द्वारा एम्स अस्पताल के बाहर ही चाय का ठेला लगाकर उसे रखने की खबर पर संज्ञान लेते हुए आज ही मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे को परिवार की हर सम्भव मदद करने के निर्देश दिए थे।

इसके बाद कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ मिथलेश चौधरी और नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी को वहाँ भेजा। दोनो अधिकारियों ने हर्ष के पिता श्री बालकराम डेहरे से पूरे मामले की जानकारी ली और कलेक्टर डॉ भुरे को अवगत कराया। जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने तत्काल हर्ष और उसके माता-पिता को हर सम्भव मदद देने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news