Monday, December 26, 2022

Bollywood News : नहीं रहे दिग्गज अभिनेता अरुण बाली, 79 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

मुंबई। कई शानदार फिल्मों में काम कर चुके मशहूर अभिनेता अरुण बाली (Arun Bali) ने दुनिया को अलविदा कह दिया हैं। आज सुबह साढ़े 4 बजे उन्होंने 79 साल की उम्र में अंतिम साँस ली। वे लगातार बीमार चल रहे थे और कुछ महीनों पहले जब वो अस्पताल में भर्ती हुई थे को उनकी बेटी ने बताया था कि उनके पिता Myasthenia Gravis नाम की एक ऑटोइम्यून बीमारी से पीड़ित है। जिसमें नर्व्स और मसल्स के बीच बैरियर हो जाता है। हालांकि इस वक्त वो किसी बीमारी के चलते भर्ती थी वो सामने नहीं आ पाया है।

दिग्गज अभिनेता अरुण वाली ने 90 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह राजू बन गया जेंटलमैन, फूल और अंगारे, खलानयक, थ्री इडियट्स और पानीपत समेत कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। इसके अलावा उन्होंने टीवी शो ‘बाबुल की दुआएं लेती जा’ अभिनेता से जुड़ी यह खबर उनके फैंस के लिए चिंतित कर देने वाली है।

आप की राय

क्या सड़क हादसों को रोकने के लिए नियम और सख्त किए जाने चाहिए?
×
Latest news
Related news