दुर्ग : न्यूज़ 36 : जिला चिकित्सालय दुर्ग में 25 नवम्बर को कैप्टेन डॉ राजकुमार गढ़पाए एवं व्ही एस रॉव कार्यकारी प्रांताध्यक्ष के मार्गदर्शन में लेफ्टिनेंट पंकज पटेल, हवलदार मल्लेश्वर राव के सहयोग से संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिवर 2024 पशु चिकित्सा एवम् पशु पालन महाविद्यालय परिसर में दिनांक 22/11/240से 1/12/24 तक संचालित हो रहा है।
प्रशिक्षण शिवर में आए प्रशिक्षणार्थियों हवलदार मल्लेश्वर राव कॉरपोरल जी मुरली राव कैडेट टिकेश्वर, कैडेट सीमांचल पंडा,कैडेट विकास कुमार साहू,कैडेट वेद प्रकाश गायकवाड़, सर्जेंट प्रशांत सोनी,आदि ,38 एन सी सी बी एन राजनांद गांव आदि 10 लोगों ने रक्त दान किया इस अवसर पर
सभी रक्तदान कर्ताओं को जिला चिकित्सालय दुर्ग से प्रमाण पत्र आर एम ओ डॉ अखिलेश यादव द्वारा प्रदाय किया गया।
इस अवसर पर बल्ड बैंक के प्रभारी अधिकारी डॉ पी के अग्रवाल के मार्गदर्शन में रक्तदान कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया । कार्यक्रम के सफलता के लिए स्वास्थ्य एवं बहुद्देशीय कर्मचारी संघ जिला शाखा दुर्ग ने धन्यवाद ज्ञापित कर शुभकामनाएं दी।
आप की राय
[yop_poll id="1"]