दुर्ग : न्यूज़ 36 : आरोपियों द्वारा जबरन पैसे की मांग करने पर रकम नहीं देना प्रार्थी को भारी पड़ गया।आरोपियों ने मारपीट करते हुए धारदार वस्तु से वार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 119(1), 296,3(5), 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि सिकोला बस्ती हनुमान मंदिर के पास वार्ड नंबर 15 निवासी नोहर साहू ने शिकायत दर्ज कराई कि 2 सितंबर की रात लगभग 10:00 बजे वह अपने दोस्त परमेश्वर उर्फ टोबू निर्मलकर के साथ श्याम पेट्रोल पंप शैलु ढाबा के सामने धमधा रोड पर था। उसी समय मुकेश चीरा तथा उसका दोस्त मुरली निवासी सिकोला भाटा ने इनके पास जाकर शराब पीने के लिए पैसा मांगा। जब नोहर साहू ने पैसा देने से मना किया तो दोनों आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से करने के धमकी देकर मारपीट की। इसके बाद मुकेश चीरा ने अपने पास रखे धारदार वस्तु से प्रार्थी पर वार कर दिया, जिससे प्रार्थी को चोंटे आई।